क्या आप लोग भी अपना खुद का Blog बनाना चाहते हैं एक Professional Blog बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसे में आपको किसी भी तरह के कोडिंग की जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी आप अपना Blog या Website बनाना चाहते हैं इस Post मे मैं आपको बताऊंगा कि कैसे बहुत आसानी से बिना किसी कोडिंग के एक प्रोफेशनल Blog kaise Banaye इसके लिए कौन-कौन से Steps फॉलो करने होंगे यह जाने के लिए इस post को लास्ट तक देखना होगा |
हेलो दोस्तों मैं आपका स्वागत करता हूं अपने इस Blog Besthinditech.com में Blog या Website बनाने के लिए आपको कई बातों की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है जैसे कि Web Programming क्या होता है | php क्या होता है Html क्या होता है इन सब चीजों की Knowledge है तो आप आसानी से प्रोफेशनल Blog फ्री मे बना सकते हैं लेकिन अगर आपको इन सब चीजों का जरा सा भी ज्ञान नहीं है तो भी आप आसानी से अपना Blog बना सकते हैं इस Post मे आप को यही बताने वाला हूँ की Blog kaise banaye |
Step 1 -Domain Name:
Domain Name खरीदें अगर आपको अपना एक Professional Blog बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Blog का नाम खरीदना होगा जिसे हम Domain Name कहते हैं जैसे मेरे Blog का नाम Besthinditech.com है इसी तरह आपको भी अपने Blog या Website का एक नाम खरीदना पड़ेगा जिससे आप godaddy.com से खरीद सकते हैं जो आपको आसानी से 100 से ₹200 मिल जाएगा 1 साल के लिए वैसे तो इसका Price थोड़ा ज़्यादा है लेकिन Domain name in cheap price इस Topic पर मै बाद मे Post डलूँगा | इसके बाद मे आपको बताने जा रहा हूँ की आप भी अपना एक Professional “blog kaise banaye”
Step 2- Web Hosting:
Web hosting खरीदे जैसे ही आप Domain Name खरीद लेते हैं इसके बाद अब आपको Web hosting खरीदना होता है वह वेब होस्टिंग क्या है | जिस तरह हमे मोबाइल मे अपनी फोटो या विडियो रखने के लिए Memory लेना होता है या Computer मे File Store करने के HDD लेना होता है उसी तरह हमें इंटरनेट पर भी एक जगह चाहिए होता है जिसे हम वेब होस्टिंग कहते हैं और उसे खरीदने के लिए हमें पैसे देना होता है तो वेब होस्टिंग को अगर आप Beginners हैं तो आप godaddy.com या Hostinger की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं | और इसके लिए आपको 1 साल से 2 साल के लिए करीब 4000 से ₹5000 देने होते हैं तो दोस्तों जैसे ही आप डोमेन और वेब होस्टिंग दोनों खरीद लेते हैं इसके बाद अब आपको अपने Domain Name को Web hosting से कनेक्ट करना होता है तभी आपका Blog ऑनलाइन होता है |
मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने Domain को Web hosting से कनेक्ट कर सकते हैं जिस भी Website से आपने Domain name खरीदा फॉर एग्जांपल अगर आपने Godaddy से Domain Name खरीदा है तो सबसे पहले आपको Godaddy पर जाकर लॉग इन करना होगा अपने Email Account से
उसके बाद अब आपको DNS पर सिंपली क्लिक करना है यहां पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने
Nameservers बदलने का एक ऑप्शन मिल जाएगा अब आपको Change पर क्लिक करना है तो जैसे ही यहाँ पर क्लिक करेंगे |
तो उसके बाद अब आपको यहां पर एक नेमसर्वर Change करने का का ऑप्शन मिलेगा तो आपको यहां पर नेमसर्वर के अंदर अपने वोटिंग का नेमसर्वर डालना है जो भी आपको ईमेल में आया होगा अगर आपने Web hosting खरीदा होगा तो आपको ईमेल में नेमसर्वर दिया होगा तो वही नेमसर्वर आपको यहां पर ऐड करना है | आपको nameserver name अपनी hosting मे भी मिल जाएगा | और उसके बाद आपको सिंपली Save पर क्लिक कर देना है तो जैसे ही आपसे पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद करीब 24 घंटे का समय लेगा तो जैसे ही 24 घंटे के अंदर आपका Domain है वह वेब होस्टिंग के नेम सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा और आपका Blog ऑनलाइन हो जाएगा |
अब आप अपने Hosting मे कंट्रोल पैनल ओपन करें जैसे ही आप अपने डोमेन नेम को वेब होस्टिंग के नेम सर्वर से कनेक्ट कर देते हैं इसके बाद अब आप को कंट्रोल पैनल ओपन करना है तो कंट्रोल पैनेल आपने जहां से भी मैं Hosting खरीदा है वहां पर आपको ईमेल आया हो तो ईमेल मैं आपको एक कंट्रोल पैनल का एड्रेस दिया हुआ क्योंकि कंट्रोल पैनल के अंदर ही आपका सारा वेबसाइट या फिर Blog मैनेज होता है |
किसी को भी अगर अपना पासवर्ड बता देते तो वह आसानी से आपके ब्लॉग को डिलीट कर सकता है कर सकता है तो आपको पता भी नहीं चलेगा तो यह आपको सीक्रेट रखना है तो चलिये हम सीधा कंट्रोल पैनल पर चलते हैं |
और उसके बाद आपको Add website पर क्लिक करना होगा |
और अब यहाँ पर आप अपना Domain name type करेंगे जो आपने Godaddy से खरीदा है और दूसरे Column मे Password डालेंगे | Password डालने के बाद Add वाले Button पर क्लिक करना है |
अब हमे फिर से Hosting पर क्लिक करना है और जो भी Domain हमने Add किया था उसपर जा कर Manage पर क्लिक करना है |
यहाँ पर हमे Auto Installer पर click करना होगा |
दोस्तों वैसे तो यहाँ पर आपके पास कई Option देखने को मिलेंगे लेकिन आपको यहाँ पर WordPress Install करना है ये एक ऐसा Platform है जहां कोई भी Blog बना कर पैसे कमा सकता है चाहे उसे Coding आती हो या न आती हो |
यहाँ पर आपको User Name, Password, Website Title डालना है और Install वाले Button पर क्लिक करना है | और आपका wordpress install हो जाएगा अब आपको अपना WordPress Open करना है |
WordPress खोलने के लिए आपको अपना Domain name के साथ wp-admin लिखना है | अब मै आगे बताने जा रहा हूँ की Blog kaise banaye |
Example: https://besthinditech.com/wp-admin
WordPress खुलने के बाद आपको Appearance पर जाना है |
Step 3 : अगर आपके पास कोई theme है तो उसे Upload कर सकते हैं और नही तो Free theme भी Install कर सकते हैं | Install करने के बाद Active पर क्लिक करना है |
Step 4 : Pages
दोस्तों कुछ Pages बनाने होंगे जैसे Privacy Policy, Disclaimer, About us, Contact us ये सब Page Adsense Approval के लिए ज़रूरी होते हैं |
Pages बनाने के लिए आपको Pages पर जाकर Add New पर क्लिक करना होगा |
Privacy Policy page kaise banaye
Step 5 : Logo
- साथ ही एक अच्छा सा Logo डिज़ाइन करें जो आपकी Website को Attractive बनाता हो |
Step 6 : Plugins
उसके बाद आपको कुछ Plugins Install करना होगा जैसे |
- Classic Editor
- Easy Table of Contents
- Insert Headers and Footers
- OneSignal Push Notifications
- Simple Social Buttons
- TinyMCE Advanced
- Yoast SEO
- W3 Total
ये दो Plugin आपको Adsense Approval मिल जाने के बाद Install करना है |
- Ad Inserter
- Ads.txt Manager
Step 7 : Post
अब आपको अगर Post लिखना है तो आपको Post पर जाकर Add new पर क्लिक करना है |यहाँ पर आप Title डाल सकते हैं और उसके बाद जो भी आप यहां पर लिखना चाहते हैं या फिर इमेज ऐड करना चाहते तो add कर सकते हैं पोस्ट लिखने के पब्लिश पर क्लिक कर सकते हैं तो इस तरह आपका एक ब्लॉग बन जाएगा एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए बना सकते हैं इसमें आपको थोड़ा सा मेहनत करना होगा जिससे आपका Blog अट्रैक्टिव लगने लगेगा |
Step 8 : Analytics
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की जो ब्लॉग हमने बनाया है उस पर कितने और कहाँ कहाँ से लोग देखते हैं तो आप अपने Blog को Anaytics से जोड़ कर अपने ब्लॉग पर आने वाला सारा Traffic देख सकते हैं |
Step 9 : Google Search Console & Sitemap
Google Search Console की Help से आप अपनी Post को Google मे Index करा सकते हैं ताकि आपकी नही पोस्ट गूगल मे दिखे और साथ ही आपको अपनी Website का Sitemap Generate करके Search Console मे Submit करना होता हैं |
Google Search Console & Sitemap के लिए आप यह विडियो देख सकते हैं |
Conclusion:
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हमने Blog kaise banaye इसके बारे मे सीखा है |अगर आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे Comments Box मे ज़रूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों मे ज़रूर Share करें |
अगली पोस्ट मै किस टॉपिक पर लिखूँ आप Comments मे बता सकते हैं |