Software Affiliate Marketing
What is Business Model Of Affiliate Marketing ?
Affiliate मार्केटिंग का बिज़नस मॉडल क्या है ?
दोस्तों जैसा की हम लोग जानते हैं की आज बहुत सी कंपनी Affiliate Marketing Program कर रही हैं और अपने Partners को Commission दे रही हैं मै कुछ कंपनी का नाम बताना चाहता हूँ
जैसे-
(1) Flipkart Affiliate.
(2) Amazon Associates.
(3) Komli
(4) Optimise
(5) MakeMyTrip Affiliate
(6) DGM India
(7) v Commission
(8) BIGROCK Affiliate.
इन कंपनी का Commission 1-10% मिलता है |
लेकिन ये कंपनी Commission कम देती है और जिस Industry के बारे मे आज मै आपको बताने जा रहा हूँ वो इंडस्ट्री आपके लिए सबसे ज़्यादा Profitable है और इनका Commission बहुत High है |
दोस्तों मै जिस इंडस्ट्री की बात कर रहा हूँ वो है Software Industry ये इंडस्ट्री अपने Partners को 50% और कुछ Casess मे 50% से ज़्यादा भी Commission देती है |
Software Affiliate Marketing Website
दोस्तों मै आपको कुछ वेबसाइट के बारे मे बताने जा रहा हूँ जहां से आप Software Affiliate Marketing कर के आप भी अच्छा Commission कमा सकते हैं |
Muncheye.com– दोस्तों इस वेबसाइट मे जीतने भी Upcoming Products हैं उनके नाम जिस Date और Time मे Product Launch होने वाला है या हो चुका है आपको यहाँ देखने को मिलेंगे इस Listed Product को आपको Promote करना है |
Product Select करने के बाद आपको उसके JV (Joint Venture) Page के लिंक पर क्लिक करना है | इस Page पर आपको Product के बारे मे सारी Information मिल जाएगी जैसे की कितना Commision मिलेगा और अच्छी बात ये है की Commision तो मिलेगा ही उसके इलावा अगर आप Product को ज़्यादा Sell करते हैं तो आप Prizes Contest मे भी हिस्सा ले सकते हैं जैसा की आप इसके पेज मे नीचे देख सकते हैं |
और इस पेज मे आप Affiliate लिंक के लिए Apply कर सकते हैं Get Your Affiliate Link पर क्लिक कर के |
अप्लाई करते ही jvzoo.com पर Redirect हो जाएंगे अगर इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट नही है तो Create कर लीजिये फिर I Am Not Robot पर क्लिक करना है उसके बाद Request Approval पर क्लिक करना है |
कुछ ही देर मे Vendor आपकी Request को Approved कर देगा और आप इस लिंक का फायदा उठा सकते हैं
Jvzoo.com से आप अपना Commission Statement भी देख सकते हैं |
इस इंडस्ट्री मे लिंक Promote कैसे करें ?
दोस्तों इसके कई तरीके है जैसे आप अपनी वेबसाइट पर Review डाल कर Promote कर सकते है |
कुछ Content लिख कर नीचे लिंक दे सकते हैं और दूसरा तरीका यूट्यूब है और भी कई सारे तरीके है
आप अपने हिसाब से कर सकते हैं इसके बारे मे अधिक जानकारी मै अगली पोस्ट मे दूंगा
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है की Software Affiliate Marketing के बारे मे जानकारी जो मैंने दी है आपको पसंद आई होगी
अगर पसंद आई हो तो शेयर करें Comments करे मिलते है अगली पोस्ट मे शुक्रिया |
[…] Read Also: Software Affiliate Marketing Se lakhon Kaise kamayen […]
[…] Read Also: Software Affiliate Marketing Se lakhon Kaise kamayen […]